गोपेश्वर (चमोली)। फिल्मी गाने की ये पंक्तियां खुद के लिए जीये तो क्या जीये….तू जी जमाने के लिए। दीवाली के पर्व पर उन लोगों पर सटीक बैठती है जिन्होंने अपने घरों रोशनी तो की लेकिन दुसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने में भी कसर नहीं छोड़ी। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस की छात्राओं ने गोपेश्वर में गरीब बच्चों के साथ मिलकर दीपावली का त्यौहार मनाया वहीं एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी ने वृद्धाश्रम में जाकर वहां रह रहे वृद्धजनों के साथ दिवाली का पर्व मनाया।
दीपावली के पर्व पर महाविद्यालय की एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर ने अपने एनएसएस के स्वयं सेवियों के साथ मिल कर गोपेश्वर के विभिन्न स्थानों पर जाकर बच्चों को वस्त्र, मिठाई व पटाखे देकर बच्चों की दीवाली और भी बेहतरीन बना दिया। वहीं एनएसएस की छात्रा प्रीति कंडेरी ने ने दीपवली के पर्व पर अपना जन्म दिन भी गरीब बच्चों के बीच जाकर मनाया व मिठाई बांटी। इस मौके पर किरन फरस्वाण, अनीषा, पूजा राणा, विनस आदि शामिल थे। इधर एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी ने वृद्धाश्रम में दीपावली का पर्व वृद्धजनों के साथ मनाया तथा उनका आशिर्वाद लिया।