गोपेश्वर (चमोली)। आशा फेसिलेटर एवं कार्यकर्ता संगठन की जिला इकाई ने शासनादेश जारी होने के बाद भी मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। संगठन के पदाधिकारियों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
संगठन की जिलाध्यक्ष किरन बिष्ट ने कहा कि जहां प्रोत्साहन राशि और मानदेय भुगतान को लेकर शासनादेश जारी किया गया है। लेकिन वर्तमान तक मिशन की ओर से कोई भुगतान नहीं किया गया है। वहीं वर्ष 2010 से सेवा दे रही आशा फैसिलेटर्स की 30 दिन की स्थाई तैनाती देने व मोबिलिटी के स्थान पर मानदेय देने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई वर्तमान तक मांगों पर नहीं की गई है। उन्होंने शीघ्र मांगों पर कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर मोनिका रौतेला, देवेश्वरी, गीता देवी, कुसुम नेगी और पूनम आदि मौजूद थे।