मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिए सख्त निर्देश
गोपेश्वर (चमोली)। मासिक अपराध बैठक और पुलिस सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। कानून व्यवस्था और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में एसपी ने न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। साथ गुमशुदा व्यक्तियों की शत प्रतिशत बरामदगी की जाए। उन्होंने महिलाओं, एससी,एसटी, किशोर, विदेशी व्यक्ति से संबंधित अपराधों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। थानों पर प्राप्त ऑनलाईन सीएम हेल्पलाईन से सम्बन्धित शिकायतों पर समय से नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर पर्यटन पुलिस चैकी की स्थापना करते हुए कर्मचारियों को नियुक्त करने, यात्रा मार्गों से अतिक्रमण को हटाए जाने तथा अवैध पार्किंग को लेकर होटल, टैक्सी, आदि यूनियनों के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने, चारधाम यात्रा मार्ग पर अनावश्यक पड़े मलबे, अवरोधकों को संबंधित विभागों से वार्ता कर हटाये जाने आदि महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने माह मार्च में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, उपनिरीक्षक विनोद चैरसिया (थाना गोविन्दघाट), सिपाही निखिल त्यागी (थाना गोविन्दघाट), सिपाही राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सैल) को सम्मानित किया गया। बैठक में उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन नताशा सिंह आदि मौजूद थे।