रुद्रपुर। युवती को बंधक बनाकर जबरन शादी और दो बार दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी टैंपो चालक सहित उसके भाई, मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले पीड़ित परिवार की ओर से आरोप था कि कोतवाली पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। एसएसपी से भी शिकायत की गई, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी अमन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।

रुद्रपुर भूतबंगला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि 28 सितंबर को उसकी बेटी सिडकुल फैक्ट्री से गेट पास लेकर घर आई और अपना आधार कार्ड लेकर बाजार गई थी, लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटी। एक अक्टूबर को उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच 6 अक्टूबर को युवती बदहवास अवस्था में घर लौटी। युवती ने परिजनों को बताया कि 28 सितंबर को ठेकेदार ने उसे फैक्ट्री से निकाल दिया था। जब वो घर लौटने के लिए पारले चौक पर बैठी थी, तभी एक चालक वहां पर आया। युवती को रोता देख उसने कारण पूछा तो उसने सारी बात बता दी। आरोपी ने दूसरी फैक्ट्री में जॉब लगाने का आश्वासन देते हुए उससे आधार कार्ड मांगा। घर से आधार कार्ड लेकर वो टैंपो चालक के पास पहुंची।

वहां जाने पर चालक ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश किया और अपने घर ले गया। जब उसे होश आया तो वो किसी कमरे में थी। आरोप है कि इस दौरान टैंपो चालक सहित उसकी मां और बहन ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। वो लोग उसकी शादी जबरन टैंपो चालक अमन से करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने उसके हाथ में मेंहदी भी लगाई। इस बीच आरोपी अमन ने दो बार उसके साथ दुष्कर्म भी किया। जब आरोपियों को युवती की गुमशुदगी दर्ज होने की सूचना लगी तो आरोपी के भाई अजय ने 6 अक्टूबर को उसे इंद्रा चौक पर धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्होंने युवती के लौटने पर कोतवाली में इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की तो पुलिसकर्मियों ने उनको थाने से भगा दिया। फिर 11 अक्टूबर को उन्होंने डाक से एसएसपी से शिकायत की, लेकिन वहां से भी कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी टैंपो चालक अमन, उसके भाई अजय सहित उसकी मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, एसआई राखी धौनी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!