घाट (चमोली)। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों की पोषण स्तर की बेहतरी के लिए सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले चमोली जिले के प्रत्येक विकासखंड में विविध पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को पोषित करने से जुड़ी अहम जानकारियों के साथ ही पोषण किट बांटी जा रही है और सबकी भागीदारी से कुपोषण को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया जा रहा है।
राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय घाट में आयोजित कार्यक्रम में गंभीर कुपोषित बच्चों का पोषण प्रबंधन, बच्चों की शारीरिक माप, निगरानी, स्थानीय पौष्टिक खाद्यान्नों, गर्भावस्था में महिलाओं में रक्त अल्पता के साथ ही योग और आयुष के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यत्रियों को एनिमिया की रोकथाम के लिए भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता नेगी, एएनएम स्टाॅफ के ब्लाक समन्ययक गौरव मैखुरी, राष्ट्रीय पोषण मिशन के परियोजना सहायक मुकेश गौड, कनिष्ठ सहायक जय करन नेगी आदि मौजूद थे।