घाट (चमोली)। चमोली जिले के घाट विकास खंड के सितेल गांव में आयोजित बदरीनाथ वन्य जीव प्रभाग के नंदप्रयाग रेंज की ओर से रविवार को ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों से वनों को अग्नि से बचाव करने की अपील की गई।
बैठक में उपवन क्षेत्राधिकारी नन्दप्रयाग रेंज से भीम सिह रावत ने कहा कि वनो की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, वन हमारी संपदा है। जहां से हम अपनी दिनचर्या को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि जैव विविधता को मजबूत करने के लिए हमें जंगलो को आग से बचाना होगा, ताकि पर्यावरण में रहने वाले सभी जीव, जन्तु, वनस्पति संतुलित रह सके। वन दरोगा उमराव सिह ने कहा की प्रभावित क्षेत्रों की रोकथाम के लिए पौधरोपण किया जाना आवश्यक है। भूस्खलन को रोकने के लिए, रिगाल, बास, बाज, मजीना आदि का रोपण किया जाना चाहिए। इस दौरान करूणा समाज सेवा संस्था मरिया आश्रम घाट से परियोजना समन्वयक राकेश कुमार ने कहा कि संस्था के माध्यम से पारिस्थितिकी तंत्र व प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने व देखभाल करने के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समय-समय पर संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण व बैठक भी भी की जाती हैं। इस मौके पर सरंपच वन पंचायत चरण सिंह, क्षेत्र पंचायत सीमा देवी, कल्याण सिंह, कुन्दन सिह, अनीता देवी, खिलाप सिह, अमर सिंह. कुवर सिह, सुरेंद्र सिंह, आदि ने विचार रखे।