गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में रात्रि में हो रही भारी वर्षा के कारण रविवार को बदरीनाथ हाईवे बलदौड़ा और गोविंदघाट के समीप पहाड़ी से भारी मलवा आने के कारण अवरूद्ध हो गया है। यहां पर स्थानीय सवारियों के वाहनों की कतार लगी हुई है। हालांकि एनएच की ओर से हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है।
रविवार को पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण बदरीनाथ हाईवे दो स्थानों पर बाधित हो गया था। जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। स्थानीय लोग जो अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए जोशीमठ और पांडुकेश्वर की ओर जाते है उनके वाहन भी यहां फंसे हुए है। एनएच की ओर से मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन भारी मलवा और बोल्डर आने के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जोशीमठ रात 2 बजे के करीब हुए भारी भूस्खलन से सेंलग के पास एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना के समीप भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। जिससे जल विद्युत परियोजना का टीवीएम साइट का प्रवेश द्वार पूर्ण तरीके से बंद हो गया है गनीमत रही कि श्रमिकों की हड़ताल होने की वजह से बड़ी घटना टल गई अन्यथा वहां कार्य कर रहे 100 के लगभग श्रमिकों की जनहानि हो सकती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां कई मकानों और होटल को भी खतरा पैदा हो गया है