गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा के बाद सोमवार को कुछ राहत मिली। सोमवार को सुबह से ही मौसम खुला हुआ था लेकिन अपराह्न बाद आसमान में बादल घिरने लगे थे। मौसम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। जिले के तमाम हाईवे समेत लिंक मोटर मार्ग बाधित हो गये थे जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को बदरीनाथ हाईवे पूरी तरह से खुल गया है। वहीं 157 बंद लिंक मोटर मार्गों में से 75 को खोल दिया गया है। 82 अभी भी बाधित चल रही है जिन्हें खोलने का कार्य चल रहा है।
आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले में हुई भारी वर्षा के कारण 157 लिंक मोटर मार्गों के साथ ही बदरीनाथ हाईवे समेत अन्य हाईवे बाधित हो गये थे। सोमवार को बदरीनाथ हाईवे अपराह्न बाद खोल दिया गया है। वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे आमसौड के पास बाधित चल रहा है जबकि कर्णप्रयाग-गैरसैण हाईवे सुचारू हो गया है। वहीं 82 लिंक मोटर मार्ग अभी भी बाधित चल रहे है। जिनको खोलने का कार्य चल रहा है। जिले में अभी गौचर में पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है, वहीं जोशीमठ के रैणी क्षेत्र के 14 गांव व पिंडर घाटी के देवाल, थराली और नारायणबगड में विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है।