गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पिछले दो दिनों से सुचारू रूप से चल रहा है, वहीं सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ-मलारी तमक नाले के पास अभी भी अवरूद्ध चल रहा है जिसे खोलने का कार्य गतिमान है। साथ ही जिले में पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से 61 लिंक मोटर मार्ग अवरूद्ध चल रहे हे।
आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जल संस्थान की कर्णप्रयाग, थराली और गैरसैण के अंतर्गत 67 पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हुई जिसमें से 44 पर अस्थाई रूप से पेयजल सुचारू किया गया है जबकि 23 लाइनों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार थराली 33 केेवी विद्युत लाइन पर तकनीकी खराबी आने के कारण नारायणबगड क्षेत्र के 21 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। बताया कि इन गांवों की विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने का कार्य चल रहा है। संभवतः रविवार सांय तक विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जायेगी।