posted on : September 19, 2024 6:37 pm
-मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए लिया गया निर्णय।
गोपेश्वर। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग व गौचर के बीच चटवापीपल के पास एनएचआईडीसीएल द्वारा भारी मशीनरी से सड़क मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्यो को शीघ्र पूरा करने हेतु चटवापीपल के पास गुरूवार की रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद की जाएगी। ताकि मरम्म्त कार्यो में काई व्यवधान न हो। शुक्रवार को सुबह 5 बजे हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों हेतु खोल दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ से वापस आ रहे वाहनों को जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली तथा हरिद्वार, ऋषिकेश से बद्रीनाथ आने वाले वाहनों को गौचर में सुरक्षित स्थानों पर रोकने के साथ तीर्थयात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
