गोपेश्वर (चमोली)। बहुगुणा विचार मंच ने सरकार की ओर से रुद्रप्रयाग जिले के जखोली में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के निर्माण की मांग उठाई है। मंच के पदाधिकारियों ने मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
बहुगुणा विचार मंच के संयोजक अधिवक्ता हरीश पुजारी ने कहा कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रुद्रप्रयाग के जखोली में सैनिक स्कूल खोलने की मंशा जाहिर की गई थी। जिस पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विद्यालय खोलने की योजना बनाई गई। जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की ओर से यहां विद्यालय शिलान्यास किया गया। लेकिन वर्तमान तक यहां विद्यालय का निर्माण शुरु नहीं हो सका है। उन्होंने विद्यालय के निर्माण के साथ ही विद्यालय में उत्तराखंड के छात्रों के लिये 60 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने की भी बात कही है। उन्होंने विद्यालय निर्माण में हो रही देरी के लिये शिक्षा निदेशालय की कार्य प्रणाली को जिम्मेदार बताते हुए मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेते हुए विद्यालय का निर्माण कार्य शुरु करवाने की मांग उठाई है।