पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की अध्यक्षता में गुरूवार को विशाल वार्ड और देवस्थान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वार्डों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही नगर क्षेत्र को पाॅलिथीन मुक्त कराने के लिए नगरवासियों को कैरी बैग भी वितरित किये गये।
बैठक में विशाल वार्ड में स्वच्छता और बिजली की समस्याओं पर चर्चा की गई। जिस पर अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा पॉलिथीन का प्रयोग न करें जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखें। नगर पंचायत को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कैरीबैग वितरण किए जा रहे हैं। दैनिक उपयोग की सामग्री लाने में किसी भी प्रकार से पॉलीथिन का प्रयोग न हो सभी नगरवासी इसमें सहयोग करें, वही अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय रावत, सभासद रीना सती और सोहनलाल सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।