गोपेश्वर (चमोली)। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सोमवार को जिले के डाक विभाग के साथ ही बैंकों में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरु हो गई है। चमोली जिले में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। हड़ताल के चलते डाक विभाग के साथ ही बैंकों में भी कामकाज ठप पड़ा रहा। गोपेश्वर में डाक विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल के दौरान धरना देकर प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (एआईपीईयू) गु्रप सी के मंडलीय सचिव भुवन चंद्र मैखुरी व संघ के अध्यक्ष एमएल कोहली के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया। कहा गया कि यदि सरकार की ओर से शीघ्र मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो कर्मचारी आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर दिनेश सेमवाल, महावीर सिंह बिष्ट, पंकज पांडे, कुसुम सती, दिपा, हेमत, संदीप, मनोज, आशीष आदि मौजूद थे।