गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के सरतोली गांव में ग्रामीण भालू के आतंक से दहशत में हैं। यहां भालू ग्रामीणों की गौशालाओं को क्षतिग्रस्त कर मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। जिससे यहां अब ग्रामीणों में बड़ी दुर्घटना का भय बना हुआ है।
स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट और सतेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में बीते एक सप्ताह से आये दिन भालू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। जिसके चलते इन दिनों जहां ग्रामीण दिन में जहां झुंड बनाकर आवाजाही कर रहे हैं। वहीं शाम ढलते ही खुद को घरों में कैद करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्र में भालू 10 से अधिक मवेशियों को मार चुका है। कहा कि मामले की जानकारी राजस्व विभाग के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई कर भालू को वन क्षेत्र में खदेड़ने की मांग उठाई है।