गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाटी के ग्वाड़ गांव की एक महिला पर भालू ने तब हमला कर दिया जब वह अपने ही गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ अपने मवेशियों के लिए चारापति लेने गांव के पास के ही जंगल में गई हुई थी। घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्वाड गांव की यशोदा देवी (42) पत्नी मातवर सिंह बिष्ट अपने गांव के पास के जंगल में ही अपने मवेशियों के लिए चारापत्ति लेने गई थी कि अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया। साथ ही अन्य महिलाओं के हो हल्ला मचाने के बाद भालू भाग खडा हुआ। गांव तक महिलाओं की हल्ले की आवाज के बाद गांव के कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार चल रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें