जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के गांवों में भालू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां शुक्रवार की रात्रि को ढाक गांव में भालू ने गौशाला की छत तोड़कर आठ गाय और एक बकरी को मार दिया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों से भालू को आबादी क्षेत्र से दूर भगाने और पीड़ित को मुआवजा दिये जाने की मांग उठाई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि करीब दो बजे ढाक गांव के दलाडी तोक में स्थित ग्रामीण वीपेंद्र करणी की गौशाला की छत फाडकर भालू ने गौशाला में घुस कर आठ गाय और एक बकरी को मार दिया। सुबह जब वीपेंद्र के परिजन गौशाला पहुंचे तो गौशाला में मवेशी खून से लतपथ पड़े हुए थे। घटना के बाद से ग्रामीणों में डर बना हुआ है।
इधर, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल का कहना है कि भालू की ओर से एक साथ आठ गाय और एक बकरी को मारना सामान्य घटना नहीं है। मामले की जांच की जाएगी। वहीं पीड़ित पशुपालक को विभागीय नियमों के अनुसार मुआजवा दिया जाएगा।