• भालू के हमले से लोगों में दहशत

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के रांगतोली गांव में भालू ने गुरूवार की तड़के चार गोशालाओं को तोड़कर छह से अधिक मवेशियों पर हमला कर घायल कर दिया है जिसमें चार मवेशियों की मौत हो गई है। भालू के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना है। 

रांगतोली गांव में भालू ने अलग-अलग चार गोशालाओं को तोडकर छह से अधिक मवेशियों पर हमला कर दिया जिनमें से दो बैल, दो गाय की मौत हो चुकी है। स्थानीय निवासी संदीप सिंह ने बताया कि गांव के प्रकाश, डब्बल सिंह, और दुलप सिंह पडियार की गोशाला में भालू ने भारी नुकसान पहुंचाया है और चार  मवेशियों को मार डाला है। ग्रामीणों ने पूर्व में वन विभाग को मामले में सूचित किया गया था लेकिन वन विभाग की ओर से भालू को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई, उनका कहना है वन विभाग के कर्मी क्षेत्र में निगरानी करने जरूर आते हैं और चले जाते हैं लेकिन न तो भालू को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया है न रात को सायरन की व्यवस्था की गई। भालू के बढते हमलों से स्कूली बच्चों और काश्तकारी करने वाले समस्त लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। उन्होने मांग की अगर वन विभाग की ओर से भालू को पकडने या भगाने को लेकर सही योजना नहीं बनाई गई तो विभाग के खिलाप आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!