जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालू के आतंक से नगरवासी परेशान है। यहां नगर के ग्रामीण वार्डों में भालू के हमलों को देखते हुए ग्रामीण घरों से झुंड बनाकर निकल रहे हैं। यहां बुधवार को नगर के रविग्राम वार्ड में भालू ने खेतों में काम कर रहे एक व्यक्ति को घायल कर दिया है। इससे पूर्व भालू ने नगर क्षेत्र में एक महिला पर भी हमला कर दिया था। जिससे नगरवासियों में भालू को लेकर दहशत बनी हुई है।
बता दें कि बुधवार को जोशीमठ नगर के रविग्राम निवासी 40 वर्षीय रमेश प्रसाद डिमरी अपने खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान यहां घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जिससे रमेश की आंख और चेहरे के साथ ही अन्य स्थानों पर पर भी गहरे घाव हो गये हैं। हालांकि रमेश की चीख पुकार सुनने पर आस पास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद ग्रामीणों और रमेश के परिजनों ने उसे सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया है। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद रमेश को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया हैं। रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी का कहना है कि नगर क्षेत्र में करीब 10 भालूओं को आबादी क्षेत्र में घूमते देखा गया है। जिसे लेकर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन से लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
जोशीमठ क्षेत्र में भालूओं के हमले की घटनाओं को देखते हुए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भालूओं को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायल व्यक्ति को उपचार के विभागीय नियमानुसार आर्थिक सहायता की जा रही है।
चेतना कंडवाल, वन क्षेत्राधिकारी, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, जोशीमठ।