posted on : August 24, 2025 7:01 pm

गोपेश्वर (चमोली)।  हैदराबाद में रविवार को आयोजित मैराथन दौड़ चमोली जिले के देवाल ब्लाक के दूरस्थ गांव वाण की भागीरथी बिष्ट ने इस दौड़ को दो घंटा 51 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। भागीरथी को गोल्ड मेडल के साथ तीन लाख रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। 23 वर्षीय भागीरथी की इस उपलब्धि पर चमोली जिले समेत देवाल क्षेत्र में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।

भागीरथी बिष्ट के कोच हिमाचल के सिरमोर निवासी और अंतराष्ट्रीय मैराथन एथलीट सुनील शर्मा ने बताया कि भागीरथी बिष्ट ने 42 किलोमीटर दौड़ करीब दो घंटा 51 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त स्थान किया हैं। भागीरथी बिष्ट में बताया कि इससे पूर्व उसने ईरान में भी 42 किलोमीटर मैराथन में प्रतिभाग किया है। इसके अलावा देश के अगल अलग हिस्सों में उसने कई मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।

गौरतलब है कि चमोली जिले के अंतिम विकासखंड देवाल में वाण गांव से आने वाली भागीरथी को संघर्ष और संसाधनों के आभाव में यह दौड़ की शुरुआत की थी। भागीरथी अपने पांच भाई बहिनों में सबसे छोटी हैं। तीन वर्ष की छोटी आयु में भागीरथी के पिता की असमय मृत्यु हो गई थी। भागीरथी ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने भाई बहिनों के साथ मिलकर घर का सारा काम करती हैं। भाईयो की अनुपस्थिति में अपने खेतों में हल भी खुद ही लगाती है। उसका सपना है कि एक दिन ओलिंपिक खेलों में जाकर में राष्ट्र के लिए मैराथन में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!