गोपेश्वर (चमोली)। रविवार को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की भू-संपत्ति उप समिति का गठन कर लिया गया है। जिसमें बीकेटीसी के वरिष्ठ सदस्य एवं भू संपत्ति मामलों के जानकार भास्कर डिमरी को भू-संपत्ति उप समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में मंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र असवाल, विधि अधिकारी शिशुपाल बत्र्वाल, संपत्ति निरीक्षक सदस्य एवं अवर अभियंता को सदस्य सचिव बनाया गया है। उप समिति मंदिर समिति के अंतर्गत सभी भू-संपत्तियों से संबंधित सभी प्रकरणों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सक्षम स्तर को भेजेगी।
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुमोदन के पश्चात मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है। उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की देश के महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के रामनगर, देहरादून सहित विभिन्न जिलों में भू-संपत्तियां विद्यमान है जिन्हें नये सिरे से सहेजना भू-संपत्ति उप समिति के सामने बड़ी चुनौती है।
भू-संपत्ति उप समिति अध्यक्ष भास्कर डिमरी ने बताया कि शीघ्र ही उप समिति की बैठक आयोजित कर विभिन्न भू संपत्तियों की लिस्ट तैयार की जायेगी।