बाइक सवार भी हुआ घायल, राहगीर की हुई मौत
देहरादून। थाना रायवाला के कंट्रोल रूम को सूचना मिली की थाना रायवाला क्षेत्र मे छिद्दरवाला के पास एक दुर्घटना घटित हुई जिसके बाद थानाध्यक्ष ने सूचना के अधार पर चीता पुलिस कर्मियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।
चीता पुलिस ने घटनास्थल पर पाया कि ’छिद्दरवाला मे बाइक संख्या मोटरसाइकिल संख्या यूके 07 बीजेड-6710 से पैदल सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है। घटना में बाइक चालक और पैदल सडक पार कर रहा व्यक्ति दोनों ही घायल हैं, जिन्हे 108 एंबुलेस सेवा के माध्यम से चीता पुलिस ने एम्स हास्पिटल ऋषिकेश भिजवा गया है और घटना की जानकारी दोनों घायलों के परिजनों को दी गई। एम्स के चिकित्सकों ने बतया कि बाइक चालक सामान्य घायल था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान अर्जुन राणा पुत्र स्व. रतन सिंह राणा निवासी ग्राम छिद्दरवाला थाना-रायवाला देहरादून उम्र 48 वर्ष के रूप मे की गयी। जबकि बाइक चालक रवि पुत्र सरजीत सिंह निवासी वार्ड न. 06 शेरगढ थाना डोईवाला देहरादून उम्र-28 वर्ष घायल हुआ है।