गोपेश्वर (चमोली)। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को चमोली जिले की तीनों विधान सभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने रोड़ शो कर अपनी-अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। साथ ही प्रत्याशियों ने डोर टू डोर संपर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शनिवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने रोड़ शो कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। भाजपा और कांग्रेस के रोड़ शो में काफी संख्या में समर्थक हाथों में झंडे लेकर सड़कों पर उतरे। भाजपा ने अपना रोड शो रामलीला मैदान गोपेश्वर से शुरू कर पैट्रोल पंप और उसके बाद फिर रामलीला मैदान में समाप्त किया जबकि कांग्रेस का रोड़ शो पैट्रोल पंप से शुरू होकर गोपीनाथ मंदिर तक गया। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने डोर टू डोर पहुंच कर मतदान करने की अपील की, वहीं भाजपा की ओर से पीपलकोटी, अमरपूर, टंगणी में रैली निकाली साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इधर कांग्रेस ने मंडल घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी संपर्क अभियान चलाया गया। कर्णप्रयाग और थराली में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने संपर्क कर मतदाताओं से मतदान की अपील की।