कर्णप्रयाग (चमोली)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने मंगलवार को जिलासू में जनसंपर्क अभियान के तहत जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य को भाजपा और कांग्रेस ने अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए यहां की जनता को बार-बार छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को वोट पाने के लिए सपने दिखा कर स्वयं के सपनों को पूरा करने का काम किया है।
जिलासू में आयोजित जनसंपर्क अभियान के तहत आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की झूठी राजनीति से उत्तराखंड की जनता इतनी त्रस्त हो गई है कि अब वह इनकी बातों में विश्वास करने को तैयार नहीं है। सत्ता पाने के लिए इन दोनों पार्टियों ने जितना प्रपंच रचा है की जनता अब इनके मंसूबों को कामयाब होने नहीं देगी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड में अब एक सशक्त विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रही है। जिससे डर कर भाजपा और कांग्रेस सोशल मीडिया से लेकर तमाम माध्यमों से अर्नगल बयानबाजी करने पर लगी हुई है लेकिन जनता सब समझ रही है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने केजरीवाल का दिल्ली माॅडल साफ दिखायी दे रहा है। जहां पर केजरीवाल सरकार ने तीन बार भाजपा और कांग्रेस को धूल चटा कर सत्ता में काबिज हुई है। और अब उसी दिल्ली माॅडल को जनता उत्तराखंड में भी देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि आप के पहले वादे 300 यूनिट फ्री बिजली अभियान के बाद अब जनता के बीच केजरीवाल की दूसरी गारंटी के साथ हर घर रोजगार अभियान के तहत उत्तराखंड के हर बेरोजगार को रोजगार सुनिश्चित कराने के वायदे को लेकर घर-घर जाकर बेरोजगार युवाओं को गांरटी कार्ड उपलब्ध करवायेंगे। इस मौके पर आप के जोनल प्रभारी विजय सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल, सोनू बागरी, जगदीश नेगी, प्रमोद शाह आदि मौजूद थे।