जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कहा कि जब से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने पांव पसारने शुरू किये है तब से भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टी बौखला गई है। इन पार्टियों के कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी करने लगे है। जिससे साफ जाहिर है कि आप की धमक से दोनों दलों की जमींन घिसकने लगी है।
जोशीमठ में कार्यकर्ताओं और सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों से उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो बोलते है उसे करके दिखाते है। अन्य पार्टियों की तरह जुमलेबाजी नहीं करते और ना ही जनता को गुमराह करने का प्रयास करते है। उनका साफ मानना है कि काम नहीं तो वोट नहीं। यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने आप को उनके काम पर दोबारा से सत्ता सौंपी है। और अब उत्तराखंड में आम आदमी जनता के दिलों में घर करने लगी है नतीजा ये है कि अब इससे बौखला कर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि विधायक तक सोशल मीडिया पर आप के प्रति अपनी भडास निकालने में लगे है। उन्हें पता है कि आप ने यदि एक बार सत्ता संभाल दी तो जनता उन्हें फिर जाने नहीं देगी और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा और कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा इसलिए वह हर प्रकार का जतन कर आप को रोकने का प्रयास कर रही है मगर जनता इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।
जोशीमठ में चले सदस्यता अभियान में अंकित, प्रदीप, दीपक, शिवराज रौतेला, राधे, अरविंद, बलराम भट्ट ,राकेश, गब्बर सिंह, संदीप, अमित, दीपक चैहान, पूर्व प्रधान सुभाई रणजीत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाई संग्राम सिंह राणा ने आप का दामन थामा। इस सदस्यता अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल, रुपचंद्र गुसाईं, अनिल जोशी, सोनू बागरी, मनोज मोल्फा, मनोज डुंगरियाल आदि शामिल थे।