गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी, घाट विकास खंड मुख्यालय पर रविवार को भाजपा की ओर से गांव चलो अभियान की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओं को गांव चलो अभियान को सफल बनाने के टिप्स दिए गये।
पोखरी ब्लाक सभागार में रविवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा की अध्यक्षता में गांव चलो अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को गांव चलों के तहत गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किये जाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गये।
नगर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर गांव चलो अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि सहित तमाम योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे हम सबका उद्देश्य यह होना चाहिए ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस अवसर पर संयोजक भरत चौधरी,सह संयोजक भरत चौधरी, रंजना रावत, पुष्पा चौधरी, प्रदीप चौहान, अम्बरीष थपलियाल, वेदप्रकाश सती, मीनु रावत आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर भाजपा मंडल नंदानगर में मंडल अध्यक्ष राकेश रावत की अध्यक्षता में गांव चलो अभियान की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की गई। बैठक में कुंवर कंडेरी, त्रिभुवन फरस्वाण, कर्नल हरेन्द्र सिंह रावत, नंदिता रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।