पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत ताली कंसारी के कंसारी में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनुसूचित जाति बस्ती में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ने कहा भाजपा सरकार गरीब वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाये जा रहे है। गरीबों को उज्जवला गैस, किसान पेंशन का लाभ मिल रहा है राज्य और केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश उन्नति की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. मातबर रावत, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, महामंत्री दीपक थपलियाल, प्रदीप चैहान, अमर सिंह, भरत चैधरी, पुष्पा चैधरी, वत्सला सती, रंजना रावत, जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल आदि मौजूद थे।