थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के ग्वालदम में आयोजित भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को संपन्न हो गया है। समापन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक जुटता के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
ग्वालदम में आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर के समापन के पहले सत्र में बतौर मुख्य अथिति भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने पार्टी की रीती नीति पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को केंद्र एवं राज्य सरकार के की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। जबकि शिविर के समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओ को एक जुट होकर पार्टी को मजबूत बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का गौरव आम कार्यकर्ता के बलबूते ही मिल पाया हैं। जिससे और आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिल जुलकर कर प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पार्टी के सभी का प्रशिक्षण प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की ओर से जो भी टिप्स दिए गए हैं उन्हें अपने जीवन में उतारने की अपील की। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी शांति राणा, थराली मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, दुग्ध संघ सिमली के पूर्व अध्यक्ष धन सिंह नेगी, अरुण मैठाणी, विनोद नेगी, प्रथुमन सिंह शाह, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती आदि मौजूद थे।