गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के संजय कुमार को उपाध्यक्ष और दीपक भट्ट को महामंत्री नियुक्त किया है। प्रदेश कार्यकारणी और जिला कार्यकारणी का आभार प्रकट करते हुए भाजयुमो ने गोपेश्वर नगर क्षेत्र में एक आभार रैली निकाली।
भाजयुमो की आभार रैली गोपेश्वर मुख्य बस स्टेशन से गोपीनाथ मंदिर तक पहुंची जहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय और दीपक ने कहा कि वे प्रदेश और जिला कार्यकारणी का आभार प्रकट करते है कि उन्होंने उन्हे इन पदों से नवाजा। उन्होंने कहा कि जो विश्व उन पर प्रदेश और जिला कार्यकारणी ने जताया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, महेंद्र राणा आदि ने भी अपने विचार रखे।