बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि तय करने की तैयारी शुरू
गोपेश्वर (चमोली)। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है परंपरा के तहत गुरूवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने तेल कलश गाडू घड़ा श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों को सौंप दिया है। घड़े की नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना दर्शन के बाद योग बदरी पांडुकेश्वर को प्रस्थान किया तथा गुरूवार की सांय को तेलकलश योग बदरी पांडुकेश्वर पहुंच गया।
गौरतलब है कि नरेंद्र नगर राजदरबार में बसंत पंचमी रविवार दो फरवरी को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी। इसी दिन तेलकलश गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की भी तिथि निश्चित हो जायेगी। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार योग बदरी पांडुकेश्वर में पूजा-अर्चना पश्चात 31 जनवरी को पुनः तेल कलश श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगा दिन के भोग के बाद गाडू घड़ा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचेगा। रात्रि विश्राम के बाद एक फरवरी शनिवार शाम को तेल कलश गाडू घड़ा, मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा धर्मशाला में पहुंचेगा। प्रातः दो फरवरी को ऋषिकेश से प्रस्थान कर समारोह पूर्वक गाडूघड़ा तेल कलश डिमरी पंचायत की ओर से राजमहल नरेंद्र नगर के सिपुर्द किया जायेगा । गाडूघड़ा तेल कलश डिमरी पंचायत को सौंपने के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, अवर अभियंता गिरीश रावत, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपवाण आदि मौजूद थे।