पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी की ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने ब्लॉक की पोखरी-विशाल-बामनाथ और जैडुंगरा-डिग्री कॉलेज सड़क के सुधारीकरण ओर डामरीकरण की मांग उठाई है। उन्होंने मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
ब्लॉक प्रमुख पोखरी प्रीती भंडारी का कहना है कि लोनिवि की ओर से निर्मित पोखरी-विशाल-बामनाथ सड़क रख-रखाव के अभाव में खस्ताहाल हो गया है। यहां सड़क पर हिल साइड से आया मलबा जस का तस पड़े होने से सड़क बेहद संकरी हो गई है। वहीं डामर उखने से सड़क उबड़-खाबड़ बनी हुई है। जिससे सड़क पर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। वहीं ब्लॉक की जैडुंगरा से महाविद्यालय पोखरी तक का लिंक मार्ग भी बदहाल पड़ा हुआ है। लेकिन रख-रखाव के लिये जिम्मेदार लोनिवि के अधिकारी सड़कों के सुधारीकरण को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। जिससे इन सड़कों पर बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।