जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ स्थित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थली औली के गोरसों बुग्याल में शनिवार को दो पर्यटकों के शव मिले हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी है। जिसके बाद पुलिस की ओर शवों की पहचान और रेस्क्यू की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। हालांकि अभी दोनों मृतकों की कोई पहचान नहीं हो सकी है, वहीं पुलिस के पास अभी तक किसी के लापता होने की भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कंडवाल ने बताया कि गोरसों बुग्याल में दो लोग बर्फ के ऊपर गिरे मिले हैं। जिनका हुलिया देखने से वे राज्य के बाहर से आये हुए लग रहे हैं। मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। स्थानीय लोग प्रथम दृष्टा ठंड के चलते दोनों की मौत होने की आशंका जता रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें