देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के हरमल गांव निवासी पूर्व सैनिक का पूरन सिंह का शव चोटिंग गांव की सीमा के पास नदी से बरामद किया गया है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार को पिंडर नदी पर पैदल आवाजाही के लिए ग्रामीणों की ओर से बनाये जा रहे लकड़ी के पुल के निर्माण के दौरान पूर्व सैनिक का पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिर जाने से पूर्व सैनिक नदी में बह गया था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी। नदी का पानी मेला होने के कारण शव को खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गुरूवार को पूर्व सैनिक का शव चोटिंग गांव के पास से बरामद कर लिया गया है। राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह नेगी ने बताया कि डीआरएफएस, राजस्व पुलिस और ग्रामीण दिन भर शव को नदी किनारे ढूंढ रहे थे। देर सांय को पूरन सिंह का शव चोटिंग गांव के पास नदी में मिल गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है।