नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग-थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग पर शनिवार को बगोली के शिवायल मंदिर से कुछ दुरी पर एक मारूति कार के उपर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से कार में सवार पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक मारूति कार यूके 11 6123 देहराइन से कुलसारी को जा रही थी, के ऊपर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से वाहन में सवार बलवीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 45 वर्ष, सावित्री देवी पत्नी बलवीरसिंह उम्र 40 निवासी मेटामला (कुलसारी) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है, जिन्हें 108 के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग लाया गया है, वाहन में पति-पत्नी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति सवार नहीं था। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों को कार से बार निकाला।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें