गोपेश्वर (चमोली)। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत खेल विभाग की ओर से 14 अगस्त को बालक/बालिकाओं पर क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए प्रभारी क्रीडाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि बालक ओपन वर्ग के लिए सात किलोमीटर तथा बालिका ओपन वर्ग के लिए पांच किलामीटर दौड़ निर्धारित की गयी है। यह दौड 14 अगस्त को प्रातः 09.30 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से प्रारम्भ होकर गोपेश्वर-घिघरांण मोटर मार्ग पर चिह्नित स्थलों तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्पोटर््स स्टेड़ियम गोपेश्वर में किया जायेगा। क्राॅस कन्ट्री दौड़ में प्रतिभागियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन की ओर से निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।
दौड़ के दोनों वर्गो में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।