नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के बागोलो-चूला मोटर मार्ग पर पूर्णा के पास एक वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बगोली-चुला मोटर मार्ग पर वाहन चालक जब अपने वाहन को बैक कर रहा था तो अचानक वाहन के अनियंत्रित होने से वाहन खाई में जा गिरा जिससे वाहन चालक चालक गिरधारी सिंह नेगी पुत्र अवतार सिंह, उम्र-75वर्ष, निवासी पूर्णा बगोली की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गईं। सूचना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य लोगों की मदद से शव को निकाल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें