posted on : August 10, 2025 7:03 pm

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आगामी 19 अगस्त से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों लेकर संबंधित विभागों द्वारा किये जा रहें कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीएम तिवारी ने मानसून सत्र की समीक्षा बैठक लेते हुए एसडीएम गैरसैंण एवं कर्णप्रयाग संयुक्त रूप से प्राइवेट होटलों व निजी आवासो का निरीक्षण कर रूम अधिग्रहण कर रेट लिस्ट तय करने के साथ ही अन्य आवश्यक आवास संबंधित व्यवस्थाएं आसपास के क्षेत्रों में सुनिश्चित करने को कहा।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गैरसैंण ने बताया कि साफ-सफाई के लिए पर्यावरण मित्रों की तैनाती की प्रक्रिया चल रहीं है तथा टेंपरेरी टॉयलेट के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए है। जल निगम एवं जल संस्थान कर्णप्रयाग द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा सत्र के दौरान पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था और पाइपलाइन के माध्यम से जल आपूर्ति का कार्य चल रहा है जिसे शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाने की व्यवस्था के लिएटेंडर प्रक्रिया की जा रहीं है। ईंधन आपूर्ति की सभी व्यवस्था की जा रहीं है। जेटीओ कर्णप्रयाग ने बताया कि मोबाइल टावरों की जांच कर ली गई है और नेटवर्क से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।

जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर में सुरक्षा बैरिकेटिंग का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। पीडब्ल्यूडी व आरडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी निर्माण कार्य समय से हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सत्र के दौरान चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा आवश्यक उपकरणों और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहें।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!