posted on : July 21, 2025 7:13 pm

गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अब तक की गई निरोधात्मक कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष समय में प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।

सोमवार को जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी और सम्मेलन में बोलते हुए एसपी पंवार ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जाना पुलिस के लिए एक संवेदनशील चुनौती है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संख्या सीमित है, बावजूद इसके पुलिस को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने का उत्तरदायित्व निभाना है। उन्होंने विवेचनाओं में गुणात्मक सुधार लाने पर जोर देते हुए समय से निपटाने को कहा।

एसपी ने आगामी वर्ष होने वाले हिमालयी महाकुंभ नंदादेवी राजजात  को देखते हुए संबंधित थाना क्षेत्रों को अभी से कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने प्रभारी मंदिर समितियों, ग्राम पंचायतों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ बैठकें कर यात्रा पड़ावों, सुरक्षा प्रबंधन, चिकित्सा सहायता, आपदा प्रबंधन एवं लॉजिस्टिक तैयारियों का प्रारंभिक खाका तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अगले माह में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में आयोजित होने वाले मानसून सत्र के दृष्टिगत पुलिस तैयारियों की अग्रिम रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया। गोष्ठी में विशेष रूप से ऐसे मामलों की समीक्षा की जिनमें अभियुक्तगण न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं और जिनका निस्तारण 60 या 90 दिनों की निर्धारित समयावधि किया जाना जरूरी है।  जिले में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। गोष्ठी में विगत माह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, सीएफओ गिरीश बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी  पूजा देवी, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी आदि मौजूद रहे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!