जोशीमठ (चमोली)। सीमा सड़क संगठन ने सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करते हुए उदय फाउंडेशन के सहयोग से जिले के सीमांत क्षेत्रों में कार्य कर रहे मजदूरों को कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किये। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ ब्लॉक के मारवाड़ी, पाडुकेश्वर और सुराईथोटा में कार्य कर रहे पांच सौ से अधिक मजदूरों को कम्बल, गर्म कपड़े और जूते वितरित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि बीआरओ और उदय फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रुप से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अभियान चलाया। इससे पूर्व भी बीआरओ की ओर से मजदूरों के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें