पांडुकेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे भारी बर्फवारी के चलते वाहनों की आवाजाही ठप थी। जिसे बीआरओ ने दुधधारा नाले तक खोल दिया गया है लेकिन इससे आगे 20 से 25 फीट उंचे ग्लेशियर पसरे होने के कारण बीआरओ को काफी मसकत करनी पड़ रही है।
बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे को हनुमान चट्टी से आगे दुध धारा तक हाईवे को वाहनों के लिए सुचारू कर दिया गया है लेकिन इससे आगे 20 से 25 फीट उंचे ग्लेशियर पसरे हुए है। जिसे हटाये जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। यदि मौसम अनुकूल रहा तो दो-चार दिनों में बदरीनाथ धाम तक हाईवे को सुचारू कर दिया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें