कर्णप्रयाग (चमोली)। हिमाद समिति और एकता स्वायत्त सहकारिता की ओर मंगलवार को सोनला में व्यापार कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में सहकारिता के आधार पर गठित समूहों के उत्पादों को कलस्टर स्तरीय सहकारिता के माध्यम से विपणन व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा की गई।
हिमाद सचिव उमा शंकर बिष्ट ने कहा कि कलस्टर स्तरीय सहकारिता के माध्यम से महिला समूहों के उत्पादों के विपणन की पहल करनी होगी तथा गांव स्तर पर गठित स्वयं सहायता समूहो, ग्राम संगठनों को उत्पादनों की ग्रेडिंग कर सहकारिता से बाजार तक पहुचंना होगा। जिसे महिलाओं का आर्थिक स्वाबलम्बन हो सकेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के ब्लाक प्रबन्धक प्रशान्त सूरी ने कहा कि मिशन स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एंव कलस्टर सहकारिता को आय-सृजक गतिविधियों के विकास के लिये सामुदायिक निवेश निधि उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे समूह सूक्ष्म कार्य योजना के आधार पर आजिविका गतिविधियों का उपयोग कर सके। ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्वयं सहायता समूहों को मनरेगा से दिये जा रहे व्यवसायों के मानकों की जानकारी दी गयी। इस मौके परएकता स्वायत्त सहकारिता अध्यक्षा लक्ष्मी देवी, संगीता देवी, बीना तिवारी, स्मिता देवी, पवित्रा देवी, माहेश्वरी देवी, शान्ति देवी आदि मौजूद थे।