कोटद्वार। कोटद्वार में चोरों के हौसले बूलंद होते दिख रहे है। ताजा मामला मंगलवार रात का है जहां रतनपुर सुखरौ में एक घर पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। चोरो ने घर का ताला तोड कर घर पर रखी नकदी व जेवर चोरी कर दिये। जिसके बाद पीडिता ने पुलिस को जानकारी देकर चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना कोतवाली में दी तहरीर में रतनपुर सुखरौ निवासी रश्मि रावत ने बताया कि वह रतनपुर में ही किसी व्यक्ति के घर पर किराये पर रहती है उसके पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। जिस कारण वह अकेले ही यहां रहती है बताया कि 22 मई को वह अपने मायके जा रखी थी तथा रात को मौसम खराब होने के कारण अपने मायके में ही थी। उस दिन मकान मालिक भी घर पर मौजूद नहीं थे। जब वह अगले दिन शाम को अपने कमरे में पहुंची तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था, कमरे का सारा सामन बिखरा हुआ था। आलमारी में रखी सोने की दो चेन, पांच अंगूठी, एक जोडी चांदी की पायल गायब थी। यही नहीं चोर उसके पर्स भी उठा कर ले गये जिसमें पैसों के साथ साथ उसके जरूरी कागजात भी थे। बताया कि चोर रात को दीवार लांघकर घर पर घूसे थे। जो पडोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकोर्ड हो चुका है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें