गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय गोपेश्वर की ओर से मंडल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत चतुर्थ दिवस रविवार को छात्र-छात्राओं ने काल योगाभ्यास, कपालभाति, भ्रामरी, उज्जाई तथा व्यायाम किया गया। इसके उपरांत शिविर स्थल के आसपास के गांवो का सर्वेक्षण करने के साथ-साथ सर्वेक्षण गांव में नमामि गंगे के स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम के तहत गांव साफ सफाई धारी मंगरे व पुरानी जल स्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य ग्रामीण जनमानस के साथ मिलकर श्रमदान करके किया गया।
एनएसएस के छात्रों ने ग्रुप बनाकर कैल गंगा, कुनकुली, पिण्डरगंगा गौणी न नन्दाकिनी मण्डौली, बिरही गंगा, धौलपुर गंगा मण्डल, सिरोली गांवो का सर्वेक्षण किया गया। अपराह्न बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया बौद्धिक सत्र में संस्कृत महाविद्यालय प्रधानाचार्य जीपी सेमवाल ने छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति और वेद वेदांग की जानकारी दी। छात्र छात्राओं ने संस्कृत विषय पर चर्चा भी की और संस्कृत का क्षेत्र व्याप्त स्तर पर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम का निर्देशन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भालचंद्र सिंह नेगी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना लोहानी, डॉ. रचना टम्टा, छात्र प्रतिनिधियों में कृष्णा, सपना, अमनदीप सिंह, खुशी चैहान आस्था बिष्ट, नेहा, पवन, सुमित नेगी, गंगा सचिन बिष्ट आदि ने किया।