गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोंशीमठ विकास खंड के ग्राम पंचायत सुभाई के चंचादी तोक में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ जाति को लेकर अभ्रदता किये जाने के मामले में बुधवार को मूल निवासी संघ, वैचारिक महासभा सहित अन्य लोगों की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है। जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अभ्रदता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वैचारिक महासभा के अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल का कहना है कि ग्राम पंचायत सुभाई के चंचादी तोक में अनुसूचित जाति के परिवार निवास करते है। उनके से कुछ परिवार वहां के मंदिर में ढोल वादन का कार्य भी करते है। विगत दिन मंदिर के ढोलवादक की तबियत खराब होने के कारण उन्होंने मंदिर में आने से मना किया तो उच्च जाति के लोगों ने उस पर पांच हजार रूपये का जुर्माना ले लिया साथ ही उसके विरोध करने पर अनुसूचित जाति के समाज के लोगों के सामाजिक बहिष्कार करने के साथ ही अपने दुकान, वाहनों में न बैठाने की धमकी दी गई जो कि असंवैधानिक है और समाज में वैमनुष्यता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि एक ओर जहां समाज में एक रूपता की बात की जाती है वहीं आज भी उच्च जाति की मानसिकता वाले लोग समाज को घृणित करने का कार्य कर है और एक वर्ग विशेष उसे पूरी तरह से परिश्रय दे रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना पर रोक नहीं लगायी जाती है और समाज को बांटने वाली शक्तियों पर लगाम नहीं लगायी जाती है तो अनुसूचित जाति के लोगों को भी लांमबंद होकर इनके बहिष्कार के लिए आगे आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली से भी मुलाकात कर मामले में छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वैकचारिक महासभा के अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल, राकेश टमटा, शिल्पकार सभा के गिरीश आर्य, मूल निवासी संघ की अध्यक्ष पुष्पा कोहली, दिनेश शाह, मानवाधिकार पुष्कर सुरी, सुनीता कपरवाल आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!