गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। मंगलवार को चमोली में 171 नये मामले सामने आये है। जहां नर्सिंग कॉलेज में 50 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, वहीं जिले के विभिन्न स्थानों से 121 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जबकि सोमवार को जिला चिकित्सालय में ओपीडी पर्ची काटने वाले कर्मचारी के संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को यहां चिकित्सालय में कर्मचारी के सम्पर्क में आने वाले कर्मचारियों के भी सैंपल लिये गये हैं।
एसीएमओ डा. उमा रावत ने बताया कि चमोली में मंगलवार को मिले 171 कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये टीकाकरण, जागरुकता अभियान संचालन के साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये लोगों की भी जांच की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें