गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की ने मंगलवार को मेरा गांव मेरी सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को मेरा गांव मेरी सड़क और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की सड़कों की सूची तैयार करने व योजनाओं में सड़कों की पुनरावृत्ति को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सड़क सुविधा से वंचित गांवों को योजना में वरीयता देते हुए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सड़क निर्माण के प्रस्तावित योजनाओं की जांच करने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं में पुनरावृत्ति न हो।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें