पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लाक सभागार में बुधवार को पोखरी नगर और ग्रामीण मंडल के अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नवनियुक्त नगर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा का निवर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी और नगर पंचायत लक्ष्मी प्रसाद पन्त और पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र सती और कार्यकर्ताओं ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा हमें जो जिम्मेदारी भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दी है उसे कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की कोशिश करेंगे और नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने और केन्द्र, राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास करेंगें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नगर बीरेंद्र राणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, जीतेन्द्र सती, दिगपाल नेगी, बीरेंद्र पाल भंडारी, मातबर रावत, वत्सला सती, रंजना रावत, रमेश चैधरी, महामंत्री भरत चैधरी आदि मौजूद थे।