गोपेश्वर(चमोली)। चमोली जिले के चार नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षदों ने गुरूवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। चमोली जिले के चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बस स्टेशन पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी चमोली विवेश प्रकाश ने अध्यक्ष संदीप रावत के साथ ही 11 वाडों के पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने पालिका परिषद के सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चमोली जिला मुख्यालय में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है। नगर क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा। वर्तमान समय में पालिका अध्यक्ष बने संदीप रावत पूर्व में भी पालिका के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं वे इस नगर पालिका को बेहतर ढंग से समझते है और आने वाले समय में नगर के विकास के लिए एक बेहतरीन रोड मेप तैयार करेंगे ऐसी उनकी सभी की उम्मींदे है। नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि जिस उम्मींद और आशा के साथ यहां के मतदाताओं ने उन्हें इस पद पर बैठाया है। वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथ ही सभी को साथ लेकर यहां के विकास के लिए रूपरेखा तैयारी की जाएगी ताकि नगर क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इस मौके पर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह, नंदन सिंह बिष्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, गजेंद्र सिंह रावत, मोहन नेगी आदि मौजूद थे। वहीं दूसरे और चमोली जिले के नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के अध्यक्ष गणेश शाह, गौचर के संदीप नेगी, ज्योतिर्मठ के देवेश्वरी शाह, नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवनी, नंदप्रयाग के पृथ्वी सिंह रौतेला, घाट की अध्यक्ष बीना देवी, गैरसैण के मोहन भंडारी, थराली की सुनीता रावत के साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को संबंधित विकास खंड के उपजिलाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद सभी अध्यक्षों और पार्षदों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!