गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के संचार विहीन क्षेत्र और बर्फवारी वाले इलाकों में प्रत्याशियों और समर्थकों को चुनाव प्रचार के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। बीते दिनों जिले में हुई बर्फवारी के बाद जिले के करीब 50 मतदान क्षेत्रों में बर्फ जमी हुई है। ऐसे में इस क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें चमोली जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से 107 बर्फवारी वाले मतदान क्षेत्रों का चिंहीकरण किया गया है। जिले में बदरीनाथ विधानसभा सीट में 41, थराली में 47 और कर्णप्रयाग में 19 मतदाता केंद्र बर्फवारी वाले क्षेत्रों में स्थित हैं, वहीं जिले के 24 मतदान क्षेत्र संचार विहीन भी हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों के मतदाताओं तक जहां प्रत्याशियों का पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। हालांकि प्रत्याशी और उनके समर्थक बर्फ से पटे पैदल रास्तों से गुजरते हुए मतदाता तक पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं।