गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की ओर से अभिषेक भारती को डिजीटल वोलेटियर आफ मंथ चुना गया है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान ने अभिषेक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली झूठी अफवाहों का खंडन करने, भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को साइबर अपराधों, कोरोना इत्यादि के संबंध में जागरूक करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डिजीटल वोलेटियर वट्सएप गु्रप बनाया गया है। जिसमे उत्तराखंड के सभी जनपदों से ऐसे लोगों को जोड़ा गया था जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं। जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड स्वयं करते है। प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिजीटल वोलेटियर को सम्मानित भी किया जाता है।
इस बार सितम्बर माह का डिजीटल वोलेटियर आफ मंथ चमोली पुलिस के अभिषेक भारती पुत्र देवीलाल निवासी पुलिस लाइन गोपेश्वर को चुना गया। अभिषे ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाटसअप, ट्विटर आदि) पर नियमित रुप से एक्टिव रहते हुए लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में जागरुक किया गया। इन्होंने कोरोना काल में फैल रही अफवाहों को खंडन करने में पुलिस का सहयोग किया गया तथा आमजन के मध्य कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता फैलाने में, कोरोना वायरस के संबंध नें फैल रही झुठी खबरों का खंडन करने में भी अहम भूमिका निभाई गयी।