गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाये गये कोविड सेंटर में रह रहे संक्रमितों की ओर से सेंटर में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया में कोविड सेंटर में रह रहे एक युवक ने वीडियों वायरल कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही अव्यवस्थाओं को उजागर किया है। यहां रह रहे रहे मरीजों ने सफाई और खाने की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये गये हैं। हालांकि चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से युवक के धूप में जाने की जिद्द पूरी न किये जाने पर आरोप लगाने की बात कही गई है।

चमोली जिले में कोरोना संक्रमितों को आइशोलेट करने के लिये प्रशासन की ओर से गैरसैंण, कालेश्वर और जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में कोविड सेंटर बनाया गया है। ऐसे में जिला चिकित्सालय में इन दिनों रखे गये संक्रमितों ने सेंटर में भोजन और शौचालय की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाये हैं। यहां रह रही गार्गी पंत ने जहां शौचालय और भोजन को लेकर सवाल उठाये हैं। वहीं अन्य लोग भी मामले में अव्यवस्थाओं की बात कह रहे हैं। वहीं सीएमएस डा. जीवन सिंह चुफाल का कहना है कि संक्रमितों को निर्धारित मीनू के आधार पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड वार्ड में सफाई व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गये है, सर्दी को देखते हुए जहां कम्बलों की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं प्रत्येक वार्ड में रुम हीटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सेंटर में रह रहा आशीष खण्डूरी सोमवार को सुबह धूम में जाने की जिद्द कर रहा था। जिस पर नियमों के आधार पर उसे बाहर जाने की अनुमति न दिये जाने पर वह अब विडियो के जरिये निराधार आरोप लगाया रहा है।

जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर को लेकर यदि किसी संक्रमित की शिकायत है, तो इसके दिखवाया जाएगा तथा नियमों के अनुसार मामले की जांच और शिकायतों का निवारण किया जाएगा।

डा. उमा रावत, अपर मुख्य चिकित्सा व नोडल अधिकारी कोविड, चमोली।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!